harda me ghumne ki jagah – दोस्तों अगर आप घूमने के शौकीन है तो आप मध्य प्रदेश के हरदा घूमने के लिए जा सकते हैं यह जिला या शहर प्राकृतिक संसाधनों से भरा हुआ है यह नर्मदा नदी के किनारे पर बसा हुआ प्राचीन और धार्मिक शहर है यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट घूमने इसको देखने के लिए जाते हैं
इस जिले की स्थापना 6 जुलाई 1998 को की गई थी यहां की जनसंख्या लगभग 7 लाख है यहां पर प्रमुख नदियां नर्मदा गजल है यहां पर हिंदी और बुंदेली भाषा बोली जाती हैं और नर्मदा जयंती होली दीपावली मां शिवरात्रि जैसे हिंदू त्योहार यहां पर बड़ी संख्या में लोग मानते हैं अगर आप हरदा घूमने के लिए जाते हैं तो आपको हरदा में बहुत कुछ देखने के लिए मिल जाएगा अगर आप हरदा घूमने की सोच रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको harda me ghumne ki jagah की जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे
1. Gorakhal वॉटरफॉल – harda me ghumne ki jagah
गोराखाल झरना मध्य प्रदेश के हरदा जिले में स्थित एक प्राकृतिक और सुंदर झरना है यह झरना वहरेड गांव तहसील मुख्यालय से लगभग 26 किलोमीटर की दूरी पर है और यह झरना टूरिस्ट को अपनी और आकर्षित करता है यह झरना लगभग 150 फीट की ऊंचाई से घिरता है जो इस जिले का सबसे खूबसूरत झरना बनता है अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है और आप को ट्रैकिंग करना और प्राकृतिक जगह जाना पसंद है तो आप इस झरने को देखने के लिए जा सकते हैं मानसून के दौरान बड़ी संख्या पर टूरिस्ट यहां पर पिकनिक बनाने के लिए आते हैं अगर आप हरदा जाते हैं तो आपको यह झरना देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
2. जोगा का किला – harda me ghumne ki jagah
जोगा का किला मध्य प्रदेश के हरदा जिले में नर्मदा नदी के किनारे स्थित एक ऐतिहासिक किला है यह किला हरदा से मात्र 40 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में जोगा ग्राम में बना हुआ है नर्मदा नदी की दो धाराओं के बीच एक ऊंचे टीले पर यह किला बना हुआ है यह किला पहाड़ी पर होने के कारण आपको चारों तरफ का सुंदर दृश्य देखने को मिलता है नर्मदा नदी में नाब की सवारी के माध्यम से आप इस किले तक पहुंच सकते हैं हाल ही में यहां के प्रशासन ने यहां पर जल महोत्सव का आयोजन किया था जिसमें बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां पर घूमने के लिए आए थे अगर आप प्राचीन चीजों में रुचि रखते हैं तो आपको यह किला देखने के लिए जरूर से जरूर जाना चाहिए
3. रिद्धनाथ मंदिर – harda ghumne ki jagah
रिद्धनाथ मंदिर मध्य प्रदेश के हरदा जिले के हंडिया कस्बे में स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर है यह मंदिर नर्मदा नदी के तट पर बना हुआ है और धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से यह मंदिर बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है मंदिर में आपको प्राचीन शिवलिंग देखने को मिलती है जिसके कारण यह बड़ी संख्या में से भक्त आते हैं मंदिर नदी के किनारे है जो एकदम शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करती है शिवरात्रि और सावन के महीने के दौरान यहां भक्त विशेष पूजा अर्चना और मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में भक्त आते हैं अगर आप हरदा घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह मंदिर देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
4. गुप्तेश्वर महादेव मंदिर – harda mein ghumne ki jagah
गुप्तेश्वर महादेव मंदिर मध्य प्रदेश के हरदा जिले के निकट हरिपुरा गाव में स्थित एक प्राचीन मंदिर है यह मंदिर 11वीं शताब्दी का बताया जाता है मंदिर पूरी तरह से पथरो का बना हुआ है इसके अंदर आपको गर्भ गृह में शिवलिंग देखने को मिलता है 1934 से प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें मध्य प्रदेश महाराष्ट्र गुजरात और उत्तर प्रदेश की संख्या में शामिल होते हैं
5. द्वारकाधीश मंदिर – ghumne ki jagah in harda
द्वारकाधीश मंदिर मध्य प्रदेश के हरदा जिले में स्थित प्राचीन हिंदू मंदिर है जो भगवान कृष्ण को समर्पित है यह मंदिर अपनी वस्तु कला और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है मंदिर की संरचना पारंपरिक हिंदू मंदिर जैसी है जिसमें सुंदर नाककाशी और शिल्प कला देखने को मिलती है जन्माष्टमी और अन्य प्रमुख त्योहारों के दौरान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाती है अगर आप हरदा घूमने के लिए जाते हैं तो आपको द्वारकाधीश मंदिर जरूर जाना चाहिए यहां का वातावरण आपको काफी ज्यादा शांति प्रदान करेगा और भगवान श्री कृष्ण के आप यहां पर दर्शन कर सकते हैं
6. मकड़ाई नदी – harda m ghumne ki jagah
अगर आप मध्य प्रदेश के हरदा जाते हैं तो वहां पर मकड़ाई नदी भी देख सकते हैं यह घने जंगलों के बीच बहती हुई नदी है यह नदी मकड़ाई क्षेत्र से होकर बहती है जो सयानी नदी के पास एक पहाड़ी पर स्थित है मकड़ाई अपने गाने जंगलों के लिए जाना जाता है यहां के प्रमुख आकर्षण केदो में आपको नागझिरी और देवगिरी देखने को मिल जाएंगे अगर आप वोटिंग के शौकीन है और फोटोग्राफी करना आपको पसंद है और आप ट्रैकिंग भी करना चाहते हैं तो आप मकड़ाई नदी घूमने के लिए जा सकते हैं
हरदा कैसे पहुंचे और कब जाएं – harda ke aas paas ghumne ki jagah
अगर आप हरदा जाना चाहते हैं तो आप ट्रेन से हरदा जा सकते हैं अगर आप ट्रेन से जाते हैं तो आपको इटारसी उतरना होगा वहां से हरदा माता 80 किलोमीटर पड़ता है और इटारसी के लिए आपको भारत के राज्य से लगभग ट्रेन मिल जाएगी
इसके अलावा अगर आप सड़क मार्ग से हरदा जाना चाहते हैं तो आपको भोपाल इंदौर खंडवा होशंगाबाद के से हरदा के लिए मिल जाएंगे अगर आप हवाई मार्ग से हरदा जाना चाहते हैं तो आपको भोपाल उतरना होगा या फिर आप इंदौर जा सकते हैं इसके अलावा आप नागपुर भी उतर सकते हैं
सर्दी का मौसम हरदा घूमने के लिए अच्छा माना जाता है क्योंकि हरदा में टेंपरेचर सर्दी के मौसम में 10 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है अगर आप बरसात के समय यानी की जुलाई से सितंबर के बीच हरदा जाते हैं तब भी आपके यहां पर काफी अच्छा मौसम देखने को मिलता है लेकिन आप मार्च से लेकर जुलाई के बीच हरदा ना जाए क्योंकि यहां पर भारी गर्मी होती है
निष्कर्ष – harda me ghumne ki jagah
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको हरदा मैं घूमने से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराई है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप हरदा किस प्रकार जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल harda me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- panna me ghumne ki jagah top 5 – पन्ना में घूमने की पॉपुलर जगहे
- morena me ghumne ki jagah top 5 – मुरैना एक खूबसूरत जिला
- sehore me ghumne ki jagah top 5 – सीहोर में घूमने की जगह
- neemuch me ghumne ki jagah top 5 | 10+ नीमच में घूमने की जगह
- mandsaur me ghumne ki jagah top 5 – मंदसौर में घूमने लायक जगहा
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं