khandwa me ghumne ki jagah – खंडवा मध्य प्रदेश का एक प्रमुख शहर है नर्मदा नदी और ताप्ती नदी के बीच में स्थित है इसे मध्य प्रदेश का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है खंडवा का प्राचीन नाम खांडव वन था जो समय के साथ खंडवा बन गया है खंडवा जिला 22000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है और इसकी सीमा होशंगाबाद बुरहानपुर खरगोन और देवास से मिलती है इस जिले में कुल 1338 गांव शामिल है 2012 की जनगरना के अनुसार यहां की कुल आबादी 20 लाख है यह शहर मसूर गायक किशोर कुमार और अभिनेता अनुपम कुमार की जन्म भूमि भी है अगर आप खंडवा घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको हमारा आर्टिकल khandwa me ghumne ki jagah को पूरा पढ़ना चाहिए
1. हनुमंत्या आइलैंड खंडवा – khandwa me ghumne ki jagah
खंडवा से 45 किलोमीटर दूर आपको हनुमंतिया आईलैंड देखने को मिलता है और हर साल याह 2 महीना के लिए जल महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें आप वोटिंग पैरामीटरिंग और अन्य कई साड़ी चीजों का मजा ले सकते हैं याद घूमने के लिए आपको खूबसूरत कॉटेज भी देखने को मिलते हैं अगर आप फोटोग्राफी और एडवेंचर के शौकीन है तो आपको मध्य प्रदेश का मिनी गोवा कहे जाने वाले हनुमंतिया टापू घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए और यहां पर प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में टूरिस्ट जगह को देखने के लिए आते हैं यह नर्मदा नदी के बिल्कुल तट पर बना हुआ एक आइलैंड है
2. ओंकारेश्वर मंदिर खंडवा – khandwa me ghumne ki jagah
ओंकारेश्वर मंदिर खंडवा से लगभग 60 किलोमीटर दूर नर्मदा नदी के किनारे पर बसा हुआ एक खूबसूरत शहर है ओंकारेश्वर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक ज्योतिर्लिंग है और यह नर्मदा नदी के बिल्कुल तटपर बना हुआ है जिसके कारण यह शहर देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है अगर आप खंडवा जाते हैं तो आपको ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने के लिए जरूर जाना चाहिए अगर आप बोटिंग करना चाहते हैं और नर्मदा नदी में स्नान करना चाहते हैं तो आपको याह जरूर जाना चाहिए
3. अटल सरोवर पार्क खंडवा – khandwa ghumne ki jagah
अगर आप खंडवा घूमने के लिए जाते हैं तो आपको अटल सरोवर पार्क एक सुंदर और आधुनिक पार्क है जिसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की याद में बनवाया था याह पर बैटिंग ट्रैकिंग और बच्चों के खेलने के लिए काफी अच्छा माना जाता है अगर आप वॉकिंग और जॉगिंग करना चाहते हैं तो आपको यह पार्क देखने के लिए जाना चाहिए इस पार्क में आप वोटिंग भी कर सकते हैं अगर आप पिकनिक मनाने के शौकीन है तब भी आप यहां पर जा सकते हैं यहां पर प्रवेश शुल्क किसी भी प्रकार का नहीं लिया जाता और सुबह 6:00 से रात 9:00 बजे तक के पास खुला रहता है
4. सैलानी टापू जंगल रिसोर्ट खंडवा – khandwa mein ghumne ki jagah
सैलानी टापू जंगल रिजॉर्ट एक शानदार टूरिस्ट स्थान है जो प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है यह रिजॉर्ट टापू पर बना हुआ है और चारों ओर आपको हरा भरा जंगल देखने के लिए मिलते हैं यह एक अनोखा एडवेंचर डेस्टिनेशन है अगर खंडवा घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह सैलानी टापू जंगल रिजॉर्ट देखने के लिए जरूर जाना चाहिए यहां पर आप वोटिंग का मजा भी ले सकते हैं एवं जंगल सफारी कैंपिंग और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी भी कर सकते हैं यह स्थान खंडवा से मात्र 20 से 30 किलोमीटर की दूरी पर है अगर आप खंडवा जाते हैं तो आपको जरूर से जरूर यह जगह देखने के लिए जानी चाहिए
5. इंदिरा सागर डैम खंडवा – ghumne ki jagah in khandwa
इंदिरा सागर डैम मध्य प्रदेश के नर्मदा नदी पर स्थित एक विशाल डेम है मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा डैम माना जाता है और इस डेम को बनाने का उद्देश्य आसपास के क्षेत्र में किसानो के लिए जल की आपूर्ति करना है इस बांध का निर्माण सन 1984 में किया गया था इस बांध की ऊंचाई 92 मीटर है जबकि इसकी लंबाई 653 मीटर है इस बांध में एक बार में 12 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी रोका जाता है इस बांध से 1000 मेगा वाट की बिजली उत्पादन की जाती है इसके अलावा इस बांध से 123 लाख हेक्टर भूमि को पानी की सप्लाई की जाती है अगर आप वोटिंग का मजा लेना चाहते हैं और आप एक पिकनिक स्पॉट जगह ढूंढ रहे हैं तो आप इस डेम पर जा सकते हैं
6. संत सिंगाजी धाम खंडवा – khandwa m ghumne ki jagah
संत सिंगाजी धाम मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक जगह है यह महान संत सिंगाजी को समर्पित है जो अपने समय के प्रसिद्ध संत और समाज सुधारक रहे हैं इन्होंने नर्मदा तट पर भक्ति आंदोलन भी किया था संत सिंगाजी एक सिद्ध पुरुष थे और संत परंपरा के महान प्रचारक रहे हैं यहां पर हर साल विशाल मेला लगता है जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं यह स्थान नर्मदा नदी के किनारे स्थित होने के कारण आपको प्राकृतिक सुंदरता यहां पर देखने को मिलेगी यहां पर सिंगाजी की समाधि बनाई गई है जिसे श्रद्धालु दर्सन करने आते हैं प्रतिवर्ष सितंबर और अक्टूबर में यहां मेले का आयोजन किया जाता है यहां पर समय-समय पर भंडारा और कीर्तन होते रहते हैं अगर आप खंडवा घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए जरूर जानी चाहिए
7. किशोर कुमार स्मारक खंडवा – khandwa ke aas paas ghumne ki jagah
आपने किशोर कुमार का नाम तो जरुर सुना होगा किशोर कुमार मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ही रहने वाले थे और उनकी याद में एक यहां पर म्यूजियम भी बनाया गया है मध्य प्रदेश खंडवा किशोर कुमार का जन्म स्थान था यहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया गया था और किशोर कुमार की जीवन में और गानों की झलक आपके यहां पर इस म्यूजियम में देखने को मिलेगी अगर आप खंडवा घूमने के लिए जाते हैं तो आपको किशोर कुमार के इस म्यूजियम में देखने के लिए जरूर जाना चाहिए किशोर कुमार का निधन 13 अक्टूबर 1987 को हुआ था
निष्कर्ष – khandwa me ghumne ki jagah
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको खंडवा में घूमने से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराई है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप खंडवा में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल khandwa me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- harda me ghumne ki jagah top 5 – हरदा में घूमने की कुछ पॉपुलर जगहे
- panna me ghumne ki jagah top 5 – पन्ना में घूमने की पॉपुलर जगहे
- morena me ghumne ki jagah top 5 – मुरैना एक खूबसूरत जिला
- sehore me ghumne ki jagah top 5 – सीहोर में घूमने की जगह
- neemuch me ghumne ki jagah top 5 | 10+ नीमच में घूमने की जगह
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं