mandsaur me ghumne ki jagah > अगर आप घूमने के शौकीन है तो आपको हम आज ऐसी बेहतरीन जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो मध्य प्रदेश का मिनी कश्मीर कहा जाता है दोस्तों हम बात कर रहे हैं मंदसौर की अगर आप भीड़ भाड़ से दूर शांत और प्राकृतिक और ऐतिहासिक जगह की तलाश कर रही है तो आप मंदसौर जा सकते हैं यहां पर आपको कई सारे प्राचीन मंदिर ऐतिहासिक किले और कई सारी प्राकृतिक झीले देखने को मिलती हैं अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं और इतिहास में आपको रुचि है तो आपके लिए मंदसौर किसी स्वर्ग से कम नहीं होने वाला आईए जानते हैं mandsaur me ghumne ki jagah के बारे में विस्तार से
1. पशुपतिनाथ मंदिर – mandsaur ke pass ghumne ki jagah
अगर आप मंदसौर जा रहे हैं तो आपको पशुपति नाथ मंदिर देखने के लिए जरूर जाना चाहिए यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और पशुपतिनाथ का एक मंदिर नेपाल में है जो काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और इसके बाद पशुपतिनाथ का दूसरा मंदिर आपको मंदसौर में ही देखने को मिलता है यहां पर महाशिवरात्रि पर भब्य मेले का आयोजन किया जाता है
और बड़ी संख्या में भक्त यहां पर पूजा करने के लिए आते हैं इसके अलावा सावन के सोमवार पर भी यहां पर भगवान शिव की पूजा करने के लिए भगवान से मनचाहा बर मांगने के लिए भारी संख्या में भक्त यहां पर आते हैं अगर आप यहां आएंगे तो आपके मन को काफी शांति मिलेगी और मंदिर नदी के किनारे बना हुआ है जिसके कारण यह बहुत ज्यादा सुकून मिलता है
2. दलदलामौरी गुफाएँ – mandsaur ke aas paas ghumne ki jagah
मंदसौर से लगभग 45 किलोमीटर दूरी पर स्थित दलदलामौरी गुफाएं प्राकृतिक और इतिहास को अपने अंदर समेटे हुए हैं यह गुफाये चट्टानों को काटकर बनाई गई थी और इनमें आपको कई सारी प्राचीन मूर्तियां देखने को मिलती है यह स्थान पुरातत्व विभाग से संबंधित जानकारी रखने वालों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है इसके अलावा अगर आप बोटिंग के शौकीन है तो भी आप इन गुफाओं को देखने के लिए जरूर जाएं आसपास आपको हरे भरे जंगल भी देखने को मिलेंगे
3. भानपुरा का किला: – mandsaur m ghumne ki jagah
अगर आप मंदसौर जाते हैं तो भानपुरा का किला देखना बिल्कुल नहीं भूले इस किले का निर्माण 16वीं शताब्दी में कराया गया था और यह मंदसौर जिले के भानपुर गांव में बना हुआ है यह किला राजपूत शैली की वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण है और इसके प्रवेश द्वार व मजबूत दीवारे इतिहास प्रेमियों को अपनी और आकर्षित करती है किले के अंदर आपको एक प्राचीन मंदिर भी देखने को मिलता है जो इसकी खूबसूरती को और ज्यादा बड़ा देता है अगर आप मंदसौर जाते हैं तो आपको भानपुरा का किला जरूर देखना चाहिए
4. गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य – mandsaur ki jagah in mandsaur
मंदसौर से लगभग 168 किलोमीटर की दूरी पर आपको गांधी सागर वन्य जीव देखने को मिलता है और यहां पर आपको कई प्रकार के जानवर देखने को मिलते हैं इनमें से शीतल सांभर तेंदुआ और मगरमच्छ प्रमुख है इसके अलावा आपको इस वन्य जीव में शेर भी देखने को मिलते हैं
यहां पर जाकर आप गांधी सागर बांध में वोटिंग वगैरा भी कर सकते हैं और अगर आपको पिकनिक मनाने का शौक है तो आप यहां पर पिकनिक भी मना सकते हैं यहां पर आप जंगल सफारी कर सकते हैं इसके अलावा वन्य जीवों का फोटोग्राफी भी कर सकते हैं झील के किनारे आपको काफी ज्यादा शांति महसूस होगी इसलिए अगर आप मंदसौर जाते हैं तो आपको यह घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
5. नालछा महल: – mandsaur me ghumne ki jagah
मंदसौर के पास स्थित नालछा महल जो खंडर बन चुका है लेकिन इसकी पॉपुलरटी टूरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित करती है यह महल मुगल और राजपूत शैली के मिश्रण से बना हुआ है और इसके खंडर में आपको प्राचीन बगीचे और महल बने मिल जाएंगे अगर आप मंदसौर जाते हैं तो आपको यह नालछा महल भी जरूर देखना चाहिए
6. टकशिला झील – mandsaur me ghumne ki jagah
अगर आप मंदसौर जाते हैं तो शहर के बिलकुल बीच में बनी हुई तक्षशिला झील को जरुर विजिट करें यह एक पॉप्युलर पिकनिक स्पॉट है यहां पर आप वोटिंग कर सकते हैं एवं बच्चों के खेलने के लिए यहां पर पार्क है इसके अलावा यहां झील के किनारे आपको कई सारे चाय की दुकान मिल जाएगी एवं जब शाम का समय होता है तब यहां का नजारा काफी ज्यादा खूबसूरत होता है अगर आप अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने की सोच रही है तो आप तक्षशिला झील जा सकते हैं
7. हिंगलाजगढ़ किला: – mandsaur me ghumne ki jagah
मंदसौर से लगभग 165 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हिंगलाजगढ़ किला राजपूताना सौर्य का प्रतीक है और यह किला एक ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है और इसके आसपास खूबसूरत मैदाने का नजारा दिखाई देता है किले के अंदर एक प्राचीन मंदिर भी है जो इसे धार्मिक महत्व भी देता है अगर आप मंदसौर जाते हैं तो आपको यह किला जरूर देखना चाहिए यहां पर आप फोटोग्राफी कर सकते हैं एवं ट्रैकिंग का मजा भी यहां पर ले सकते हैं
8. सीता माता मंदिर – mandsaur me ghumne ki jagah
मंदसौर के पास ही आपको सीता माता का मंदिर भी देखने को मिल जाएगा इस मंदिर का संबंध रामायण काल से माना जाता है ऐसी मानता है की माता सीता ने यह कुछ समय बिताया था मंदिर के आसपास आपको शांत बाताबरण देखने को मिलता है जिसके कारण यहां पर काफी ज्यादा शांति महसूस होती है अगर आप मंदसौर जाते हैं तो इस मंदिर में घूमने के लिए भी जरूर जाएं
मंदसौर कैसे पहुँचें? – mandsaur me ghumne ki jagah
अगर आप मंदसौर जा रहे हैं तो आप हवाई जहाज से जाना चाहते हैं तो आपको इंदौर एयरपोर्ट पर उतरना होगा इसके अलावा आप रेलवे से जाते हैं तो मंदसौर रेल मार्ग से पूरे भारत से कनेक्ट है अगर आप सड़क से जाते हैं तो मंदसौर मध्य प्रदेश राजस्थान और गुजरात इन तीन राज्यों से कनेक्ट है और आप इनमें से काफी आसानी से मंदसौर जा सकतेहैं
निष्कर्ष mandsaur me ghumne ki jagah
दोस्तों हमने हमारे आर्टिकल में आपको बताया कि मंदसौर में क्या-क्या प्रसिद्ध है और मंदसौर में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह आप जा सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पड़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप मंदसौर में कौन-कौन सी जगह जा सकते हैं और मंदसौर किस तरह से जा सकते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- mandu me ghumne ki jagah top 5 | top मांडू में घूमने की जगह
- satna me ghumne ki jagah top 5 | सतना जिले में घूमने की बेहतरीन जगहें
- rajgarh me ghumne ki jagah top 5 – राजगढ़ मालवा का कश्मीर
- mahoba me ghumne ki jagah top 5 | Alha Udal History in Hindi
- Sanchi me ghumne ki jagah top 5 | Sanchi stupa in hindi
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं