panna me ghumne ki jagah top 5 – पन्ना में घूमने की पॉपुलर जगहे

panna me ghumne ki jagah – दोस्तों अगर आप घूमने के शौकीन है और आप प्राकृतिक जगह की तलाश में रहते हैं जहां पर आप घूम सके और आप प्रकृति के बीच जीवन बिताना चाहते हैं और आप ट्रैकिंग और एडवेंचर का मजा भी लेना चाहते हैं तो आप पन्ना घूमने के लिए जा सकते हैं पन्ना अपने आप में एक प्रसिद्ध शहर है और पन्ना में यह आपको भारत की सबसे बड़ी हीरे की खदान देखने को मिलती है इसके अलावा पन्ना में आपको कई सारे प्राचीन मंदिर और भी बहुत कुछ पन्ना में देखने को मिलता है पन्ना एक जिला भी है अगर आप इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहते है तो  हम हमारे इस आर्टिकल में आपको panna me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में और विस्तार से बताएंगे

1  हीरे की खानें (Diamond Mines) – panna me ghumne ki jagah

पन्ना अगर किसी चीज के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है तो वह है हीरो की खदान यहां पर सबसे ज्यादा हीरो की खुदाई की जाती है और भारत की सबसे बड़ी खदान भी आपको पन्ना में ही देखने को मिल जाएगी यह खदान प्राकृतिक है और इन्हीं खदानों में हीरे निकलते हैं स्थानीय लोगों को सरकार के  कई सारी छोटी-छोटी खदाने दी जाती है जहां पर वह खुदाई करके हीरे निकल सकते हैं पन्ना की खदान में निकलने बाले हीरे सरकार द्वारा आयोजित नीलामी में बीचे जाते हैं

यीह नीलामी मध्य प्रदेश के खनिज विभाग द्वारा की जाती है पन्ना में पाए जाने वाले हीरे अपनी शुद्धता चमक और मजबूती के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है यहां मिलने वाले हीरे में गोलकुंडा टाइप के हीरे शामिल है पन्ना में आपको कई सारी खदान देखने को मिल जाएंगे जो काफी ज्यादा प्रसिद्ध है इनमें आपको मैत्रीपुरा हीरा खदान हिनौता हीरा खदान  शामिल  हैं प्राचीन काल से ही यहां पर हीरे की खुदाई की जा रही है क्योंकि ब्रिटिश काल और मुगल काल में भी आपके यहां पर हीरो की खदानों का वर्णन देखने को मिलता है अगर आप पन्ना घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह खदान देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

2. Panna National पार्क – panna me ghumne ki jagah

अगर आप पन्ना जाते हैं तो आपको पन्ना नेशनल पार्क घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए इस नेशनल पार्क में आपको सभी प्रकार के जानवर देखने को मिलते हैं यह पन्ना राष्ट्रीय उद्यान प्रोजेक्ट टाइगर के तहत भारत के टाइगर रिजर्व में शामिल है यहां पर आपको बाघ तेंदुआ नीलगाय भालू लकड़बग्घा जैसी कई सारे जानवर देखने को मिलते हैं एवं 300 से अधिक पक्षी आपको पन्ना नेशनल पार्क में देखने को मिल जाएंगे इसी पार्क के बीच से यह केन नदी बहती है जो इसे हरा भरा  और पशु पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करती है इस नदी में घड़ियाल और मगरमच्छ देखे जाते हैं अगर आप जंगल सफारी का मजा लेना चाहते हैं या वोटिंग करना चाहते हैं तो आप यहां पर कर सकते हैं ज्यादातर टूरिस्ट यहां पर सुबह और शाम के समय में ही आते हैं अगर आप यहां जाते हैं तो आपको पन्ना राष्ट्रीय उद्यान देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

3. पांडव गुफा – panna ghumne ki jagah

पांडव गुफा मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित ऐतिहासिक और धार्मिक जगह है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक मान्यता और ऐतिहासिक महत्व के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है कहा जाता है कि महाभारत काल में पांडवों ने अपने अज्ञातवास के दौरान इन गुफाओं में कुछ समय बिताया था यह गुफाएं घने जंगलों और जंगलो के बीच स्थित है जिससे यहां का आसपास का नजारा काफी खूबसूरत होता है अगर आप पन्ना घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह गुफा देखने के लिए जरूर जानी चाहिए इन गुफा के अंदर ही आपको एक प्राचीन शिवलिंग भी देखने को मिलता है

4. महेंद्रनाथ मंदिर पन्ना – panna mein ghumne ki jagah

महेंद्रनाथ मंदिर मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित प्राचीन और प्रसिद्ध शिव मंदिर है यह मंदिर अपने बिसेष  महत्व प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के लिए जाना जाता है मानता है कि इस मंदिर का निर्माण हजारों वर्ष पूर्व हुआ  है यह स्थान भगवान शिव के भक्तों के लिए किसी तीर्थ स्थान से कम नहीं है यहां पर सावन के महीने और शिवरात्रि पर भारी संख्या में भक्त पूजा करने के लिए आते हैं और मंदिर के चारों तरफ आपको हरियाली देखने को मिलती है यह स्थान ध्यान साधना के लिए काफी अच्छा माना जाता है इस स्थान का उल्लेख पुराणों में भी देखने को मिलता है अगर आप पन्ना घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह स्थान जरूर देखना चाहिए

5. बलदेवजी मंदिर – ghumne ki jagah in panna

बलदेव जी मंदिर पन्ना जिले में स्थित एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है जो भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम को समर्पित है यह मंदिर अपनी भब्य वास्तु कला धार्मिक महत्व और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के लिए प्रसिद्ध है मंदिर में आपको भगवान बलराम की अद्भुत मूर्ति देखने को मिलती है भगवान बलराम को शेषनाग का अवतार भी माना जाता था मंदिर का निर्माण राजस्थानी और बुंदेली तरीके से किया गया है यह जन्माष्टमी  पर भारी संख्या में भक्त आते हैं  अगर आप पन्ना जाते हैं तो आपको यह स्थान जरूर जाना चाहिए

निष्कर्ष – panna me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि आप पन्ना किस प्रकार जा सकते हैं और पन्ना में घूमने के लिए कौन-कौन सी पॉपुलर जगह हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप पन्ना किस प्रकार जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल panna me ghumne ki jagah की जगह कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Leave a Comment