rajgarh me ghumne ki jagah top 5 – राजगढ़ मालवा का कश्मीर

rajgarh me ghumne ki jagah – राजगढ़ मध्य प्रदेश का एक प्रमुख जिला है जो अपनी ऐतिहासिक विरासत प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक स्थान के लिए जाना जाता है इसे मालवा का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है राजगढ़ जिले की स्थापना 1948 में हुई थी और इसका मुख्यालय अभी राजगढ़ है भाषा यहां पर हिंदी और मालवी बोली जाती है क्षेत्रफल की दृष्टि से 6154 किलोमीटर में फैला हुआ है जनसंख्या यहां की 15 लाख 2021 के अनुसार महत्वपूर्ण नदियां काली सिंध और पार्वती राजगढ़ का इतिहास मालवा क्षेत्र के रियासतों से जुड़ा हुआ है यह क्षेत्र पहले परमार होलकर और सिंधिया राजवंश के अधीन था नरसिंहगढ़ और राजस्थानों पर आपको पुराने किले और ऐतिहासिक मंदिर भी देखने के लिए मिल जाएंगे अगर आप राजगढ़ घूमने की सोच रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को आगे तक पढ़ सकते हैं क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको rajgarh me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी मैं उपलब्ध कराएंगे

1 मोहनपुरा डैम राजगढ़ – rajgarh me ghumne ki jagah

मोहनगढ़ डैम मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित एक प्रमुख डेम है इस डेम का निर्माण 2018 में किया गया था और यह काली सिंध नदी पर बना हुआ है इस डेम की क्षमता 573 मिलियन क्यूसेक मीटर पानी है और राजगढ़ और आसपास के क्षेत्र में लगभग डेढ़ लाख भूमि की इस डेम से सिंचाई की जाती है अगर आप घूमने के शौकीन है और फोटोग्राफी करना चाहते हैं और आप पिकनिक भी मनाना चाहते हैं तो आपको मोहनपुरा डैम घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यह डेम देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है जिसकी वजह से प्रति वर्ष भारी मात्रा में श्रद्धालु इस डेम को देखने के लिए आते हैं

 2. कुंडालिया डैम राजगढ़ – ghumne ki jagah in rajgarh

अगर आप घूमने के लिए राजगढ़ जा रहे हैं तो आपको कुंडलिया डेम जरूर देखना चाहिए यह राजगढ़ और शाजापुर जिले की सीमा पर बना हुआ एक बहुत बड़ा डेम है इस डेम की स्थापना 2015 में की गई थी और 2020 में यह पूरी तरह से बनकर कंप्लीट हो गया इस डेम की क्षमता 2225 मिलियन  मीटर है लगभग 2 लाख हेक्टर की इस बांध से सिंचाई की जाती है और राजगढ़ और शाजापुर जिले के हजारों गावो को पानी की आपूर्ति इसी डेम से की जाती है यह डेम देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है जिसकी वजह से भारी संख्या में टूरिस्ट यहां पर पिकनिक मनाने के लिए आते हैं अगर आप राजगढ़ घूमने के लिए जा रहे हैं और आप वोटिंग करना चाहते हैं या फोटोग्राफी करना चाहते हैं तो आपको डेम  देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

3. नरसिंहगढ़ वाइल्डलाइफ सेंचुरी राजगढ़ – rajgarh mein ghumne ki jagah

आपको राजगढ़ में ही नरसिंहगढ़ वाइल्डलाइफ सेंचुरी देखने को मिलती है यह मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित है यह क्षेत्र अपनी प्राथमिक सुंदरता के लिए जान जाता है और राजगढ़ का कश्मीर भी कहा जाता है इस वाइल्डलाइफ की स्थापना 1974 में की गई थी यह वाइल्डलाइफ 57.197 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है यहां पर आप कई प्रकार के जानवर देख सकते हैं जिनमें चीतल  जंगली सूअर आदि शामिल है इसके अलावा आप 400 से ज्यादा पक्षियों की प्रजाति भी यहां पर देख सकते हैं अगर आप घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह नरसिंहगढ़ से 35 किलोमीटर की दूरी पर पड़ने वाली है यहां पर आप वाइल्डलाइफ सफारी और फोटोग्राफी का भी मजा ले सकते हैं इसलिए अगर आप राजगढ़ जाते हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए जरूर जानी चाहिए

4. श्रीनाथजी का बड़ा मंदिर राजगढ़ – rajgarh ghumne ki jagah

श्रीनाथजी का बड़ा मंदिर मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित प्राचीन मंदिर है जो भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप श्री नाथ को समर्पित है यह मंदिर धार्मिक और  आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने के लिए आते हैं यह स्थान हज़ारो साल  पुराना माना जाता है अगर आप राजगढ़ जा रहे हैं तो आपको यह मंदिर देखने के लिए जरूर जाना चाहिए और जन्माष्टमी और होली का त्योहार यहां पर बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है इसके अलावा सुबह शाम आरती  और भजन भी यहां पर होते हैं अगर आप मन की शांति ढूंढ रहे हैं तो आपको यह जगह जरूर देखने चाइये

5. नरसिंहगढ़ किला राजगढ़ – rajgarh me ghumne ki jagah

नरसिंहगढ़ किला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित ऐतिहासिक किला है यह किला  विंध्याचल पर्वत श्रेणी की ऊंचाइयों पर स्थित है और उसके शानदार  ऐतिहासिक महत्व के कारण इसे मालवा का कश्मीर भी कहा जाता है इस किले का निर्माण 1681 ईस्वी में परमार वंश के राजा देवकीन द्वारा करवाया था यह किला पहाड़ी पर बना हुआ है जिसके कारण आसपास का खूबसूरत नजारा आप यहां से देख सकते हैं किले के पास की आपको एक सुंदर झील देखने को मिलती है अगर आप राजगढ़ घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको राजगढ़ के पास ही नरसिंहगढ़ घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए जिसके कारण यहां पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट किला देखने के लिए आते हैं अगर आप फोटोग्राफी करना चाहते हैं तब भी आपके लिए यह जगह काफी अच्छी होने वाली है

निष्कर्ष – rajgarh me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको राजगढ़ में घूमने की प्रसिद्ध जगह के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गए आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप नरसिंहगढ़ घूमने के लिए किस प्रकार जा सकते हैं और नरसिंहगढ़ में घूमने के लिए क्या-क्या है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल rajgarh me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Leave a Comment