Sanchi me ghumne ki jagah – सांची मध्य प्रदेश के भोपाल से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है सांची जाने के लिए आप ट्रेन या रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं सांची आप बस और खुद के वाहन से भी जा सकते हैं सांची एक छोटा सा शहर है जिसकी आबादी लगभग 30000 के आसपास है सांची स्तूप के कारण काफी ज्यादा पॉपुलर है और जब से गवर्नमेंट ने 200 के नोट में सांची के स्तूप का फोटो लगाया है तब से सांची और ज्यादा फेमस हो गई है
और सांची घूमने वाले टूरिस्ट भी काफी संख्या में आते हैं सांची का स्तूप को विश्व हेरिटेज साइट घोषित कर दिया गया है और सांची घूमने के लिए आपको ₹50 का टिकट भी लेना पड़ेगा सांची के स्तूप का निर्माण सम्राट अशोक के द्वारा तीसरी शताब्दी में किया गया था यह स्तूप पूरी तरह से पत्थर के बने हुए हैं और यहां पर प्रतिवर्ष 25 से 26 दिसंबर को मेले का आयोजन किया जाता है अगर आप ऐसे समय सांची जाते हैं
तो आपको ₹50 का टिकट खरीदना होगा लेकिन मेले के समय पर यहां सब कुछ फ्री होता है और बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग प्रतिवर्ष यहां लाखों की संख्या में आते हैं अगर आप सांची जाना चाहते हैं या सांची घूमना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को आगे तक पढ़ सकते हैं क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको सांची घूमने से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में देंगे
1. सांची म्यूज़ियम (Sanchi Museum) – Sanchi mai ghumne ki jagah
अगर आप साँची जाते हैं तो आपको सांची म्यूजियम घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यह म्यूजियम सांची के बीच में बना हुआ है और यहां पर आपको कई सारे पुरातन विभाग की चीज देख सकते हैं सांची के स्तूप के आसपास खुदाई में निकली चीज भी आपको इसी म्यूजियम में देखने को मिलेंगे
इस म्यूजियम में आपको भगवान बुद्ध की कई सारी मूर्तियां देखने को मिलेंगे सांची का क्षेत्र भारत के सबसे पुराने बौद्ध स्थलों में से एक है इस म्यूजियम में आपको ज्यादातर बौद्ध धर्म से संबंधित चीजे ही देखने को मिलेगी अगर आप सांची जाते हैं तो आपको यह म्यूजियम जरूर देखना चाहिए यह म्यूजियम लगभग हर दिन खुला रहता है
2. गुप्ता मंदिर (Gupta Temple) – Sanchi me ghumne ki jagah
गुप्ता मंदिर जो सांची के स्तूप के बिल्कुल पास में ही बना हुआ है इस मंदिर का निर्माण गुप्ता काल के दौरान 4 से 6वीं शताब्दी के बीच हुआ है यह मंदिर पूरी तरह से पत्थर का बना हुआ है और आपको पत्थर पर कई सारी कलाकृतियां देखने को मिलेगी मंदिर के भीतर और वहार मैं कई आकर्षक मूर्तियां देख सकते हैं
जो गुप्ता काल की हैं गुप्ता मंदिर पर श्रद्धालु पूजा करने के लिए आते हैं और यह सांची के स्तूप के पास मौजूद एकमात्र हिंदू मंदिर है इसके अलावा आपको इस मंदिर में एक अलग चीज देखने को मिलेगी हिंदू मंदिरों में एक शिखर होता है लेकिन इस मंदिर में कोई भी शिखर नहीं है जिसे देखकर आपको थोड़ा आश्चर्य हो सकता है अगर आप सांची स्तूप जाते हैं तो आपको यह मंदिर वहीं पर देखने को मिल जाएगा
3. बोध मंदिर – Sanchi me ghumne ki jagah
बोध मंदिर जिसे बौद्ध वृक्ष मंदिर के नाम से भी जाना जाता है यह सांची में स्थित एक महत्वपूर्ण बौद्ध स्थल है यह मंदिर बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए काफी पवित्र माना जाता है क्योंकि इसमें भगवान बुद्ध के बोधि वृक्ष की पूजा वाला सीन है बोध मंदिर की वस्तु कला काफी ज्यादा खूबसूरत है जिसमें काफी सारे पत्थर लगाए गए हैं मंदिर का डिजाइन बोध काल की शैली को बदल सकता है
यह स्थान भगवान बुद्ध की शिक्षा और बोध प्राप्ति के प्रति के रूप में जाना जाता है और यहां पर बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग बड़ी संख्या में आकर प्रार्थना करते हैं यह मंदिर बौद्ध स्तूप के पास में ही बना हुआ है अगर आप सांची आते हैं तो आपको यह मंदिर जरूर देखना चाहिए यह मंदिर स्तूप से थोड़ी दूर है अगर आप बगैर टिकट के भी जाते हैं तब भी आप इस मंदिर में जा सकते हैं
4. निचली गुफाएँ (Lower Caves) – Sanchi me ghumne ki jagah
निचली गुफाएँ जिन्हें सांची की लोअर कैप्स के नाम से अभी जाना जाता है यह सांची स्तूप के नीचे स्थित है और इन गुफाओं में बैठकर बोध भिक्षु साधना और ध्यान किया करते थे इन गुफाओं का निर्माण 6 वी शताब्दी के बीच बताया जाता है गुफाओं में मौजूद मूर्तियां बोध धर्म के सिद्धांत और भगवान बुद्ध के जीवन को दर्शाती हैं अगर आप सांची जाते हैं तो आपको यह गुफाएं भी देखनी चाहिए और समझना चाहिए कि किस प्रकार बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग रहा करते थे
5. उदयगिरी – Sanchi me ghumne ki jagah
उदयगिरि की गुफाएं सांची से लगभग 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित है अगर आप सांची जाते हैं तो आपको उदयगिरि की गुफाएं भी जरूर जाना चाहिए उदयगिरि में काफी सारी गुफाये हैं लेकिन इनमें से कुछ उपाय काफी ज्यादा पॉपुलर है जिनमें एक गुफा में भगवान विष्णु के बराह अवतार को दिखाया गया है इसके अलावा आपको और गुफाओं में भी हिंदू धर्म की मूर्तियां देखने को मिल जाएंगे
लेकिन इसके अलावा आपको कुछ गुफाओं में बोध धर्म से संबंधित मूर्तियां भी देखने को मिल जाएगी और सांची जाने वाले लोग यहां पर भी घूमने के लिए आते हैं और यह गुफाएं भी काफी ज्यादा पुरानी बताई जाती हैं यह जगह सांची से काफी पास में है अगर आप सांची जाते हैं तो आपको यह गुफाये जरूर देखनी चाहिए और पहाड़ पर एक छोटा सा मंदिर भी बना हुआ है इस मंदिर में प्राचीन काल की मूर्तियां रखी गई है वह मूर्तियां भी काफी ज्यादा पुरानी बताई जाती हैं
Sanchi me ghumne ki jagah final word
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको सांची में घूमने की पॉपुलर जगह के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हम सांची में कौन-कौन सी जगह घूमने के लिए जा सकते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Sanchi me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- khajuraho me ghumne ki jagah top 5 | khajuraho me ghumne wali jagah
- Narsinghgarh me ghumne ki jagah top 5 | मध्य प्रदेश में नरसिंहगढ़ किला, इतिहास, घूमने की जगहें, कैसे पहुंचें
- ujjain me ghumne ki jagah top 5 | Ujjain top tourist places
- katni me ghumne ki jagah top 5 | Hill stations near Katni
- pachmarhi me ghumne ki jagah top 5 | पचमढ़ी के टॉप 10 टूरिस्ट स्पॉट
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं