sehore me ghumne ki jagah top 5 – सीहोर में घूमने की जगह

sehore me ghumne ki jagah – दोस्तों अगर आप घूमने के शौकीन है और आप शहर के शोर शराबे से परेशान हो गए हैं तो हम आपके लिए आज एक ऐसी बेहतरीन सेहर या जिला के बारे में बताने वाले हैं जो शहर के शो सराबे से दूर है यह प्राकृति का अनोखा तोहफा हम इंसानों के लिए है

दोस्तों अगर आप भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के सीहोर जो की काफी पॉप्युलर है वहां जाते हैं तो आपको कई सारे ऐतिहासिक और प्राकृतिक सेहर देखने को मिलेंगे सीहोर भोपाल से लगभग 48 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है यह शहर अपने हरे भरे जंगलों और ऐतिहासिक जगहों के लिए जाना जाता है सीहोर का नाम शिवपुरी से लिया गया है जो इसकी प्राचीनता को दर्शाता है यहां का स्थानीय बाजार मंदिर और प्राकृतिक प्लेस टूरिस्टको अपनी ओर आकर्षित करते हैं

sehore me ghumne ki jagah (Top Places to Visit in Sehore)

  1. कुबेरेश्वर धाम – sehore me ghumne ki jagah

अगर आप सीहोर जाते हैं तो आपको सीहोर का सबसे प्रसिद्ध मंदिर कुबेरेश्वर धाम घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यह मंदिर काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और यहां बड़ी संख्या में भक्त भगवान शिव के दर्शन करने के लिए आते हैं अगर आप थोड़े बहुत भी हिंदू धर्म में आस्था रखते हैं तो आपने प्रदीप मिश्रा के बारे में जरूर सुना होगा प्रदीप मिश्रा इसी जगह से आते हैं और उन्होंने यह कुबेरेश्वर धाम को बनवाया है यहां पर आपको फ्री में रुद्राक्ष मिलता है जो कि जहां यहां आने वाले सभी भक्तों को दिया जाता है

इसके अलावा यहां निशुल्क भोजन की व्यवस्था भी आपको देखने को मिल जाएगी और आपको इस मंदिर के पास ही शीतला माता मंदिर  भी देखने को मिल जाएंगे अगर आप शिवरात्रि के मौके पर यहां जाएंगे तो आपको बड़ी संख्या में भक्त यहां पर देखने के लिए मिल जाएंगे इसके अलावा प्रदीप मिश्रा समय-समय पर यहां शिव कथा का भी आयोजन करते हैं जिसके कारण बड़ी संख्या में भक्त उनकी कथा सुनने के लिए जाते हैं अगर आप सीहोर जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

2. भूतेश्वर महादेव मंदिर – sehore me ghumne ki jagah

दोस्तों अगर आप भगवान शिव में आस्था रखते हैं और आप सीहोर जा रहे हैं तो भूतेश्वर महादेव मंदिर जाना ना भूले यह मंदिर काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और बड़ी संख्या में यहां पर श्रद्धालु पूजा  करने के लिए आते हैं अगर आप सावन के महीने में याह जाते हैं तो आपको बड़ी संख्या में भक्त इस मंदिर में मिल जाएंगे यह मंदिर सीवान नदी के किनारे पर बना हुआ है जिसके कारण मंदिर का दृश्य काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है मंदिर में इसके अलावा आपको काफी ज्यादा शांति का अनुभव होगा अगर आप सीहोर  घूमने के लिए जाते हैं तो आपको भूतेश्वर महादेव मंदिर जरूर जाना चाहिए

3. फाटक वाले हनुमान जी – sehore ghumne ki jagah

सीहोर रेलवे स्टेशन के पास में ही आपको फाटक वाले हनुमान जी का मंदिर देखने को मिल जाएगा यह विशाल प्रतिमा हनुमान जी की है और मंदिर के प्रवेश द्वार पर विशाल प्रतिमा और नंदी की मूर्ति भी देखने को मिल जाएगी मंदिर के समीप ही आपको काशी विश्वनाथ मंदिर की कॉपी भी देखने को मिल जाएगी नदी किनारे स्थित होने के कारण यहां पर मानसून के समय में काफी खूबसूरत वातावरण देखने को मिलता है आप इस मंदिर में सुबह 6:00 से रात के 8:00 तक दर्शन कर सकते हैं

4. सीवन नदी: प्रकृति का उपहार – sehore mein ghumne ki jagah

सीहोर में घूमने के लिए आपको सीवन नदी भी काफी अच्छी जगह है यह सीहोर की जीवन रेखा के रूप में मानी जाती है और मानसून के समय पर इस नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाता है और यहां पर बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं अगर आप एक शांत जगह ढूंढ रहे हैं और अपने परिवार वालों के साथ पिकनिक मनाने के लिए जा रहे हैं तो आप सिवान नदी जा सकते हैं इसके अलावा आप यहां पर फोटोग्राफी वगैरा भी कर सकते हैं

5. हनुमान टेकरी: पहाड़ी पर विराजमान – ghumne ki jagah in sehore

हनुमान टेकरी एक पहाड़ी पर स्थित हनुमान मंदिर है जो की हनुमान जी को समर्पित है यह पहाड़ी पर बना हुआ है और इस पर पहुंचने के लिए आपको काफी सारी सीढियां चढ़ना होगा यहां से आप सीहोर शहर का खूबसूरत दृश्य भी देख सकते हैं और मंगलवार और शनिवार को यहां विशेष आरती का आयोजन किया जाता है मंदिर काफी ज्यादा शांत है और सुबह और शाम के टाइम पर यहां काफी अच्छा लगता है और बड़ी संख्या में भक्त यहां पर आते हैं अगर आप भी सीहोर जाते हैं तो आपको यह मंदिर जरूर देखना चाहिए

6. चाँदी चौक: – sehore m ghumne ki jagah

चांदनी चौक सीहोर का सबसे प्रसिद्ध बाजार है यहां पर आपको कई प्रकार के कपड़े और हाथ से बने हुए बहुत सारे सामान देखने को मिल जाएंगे इसके अलावा आप सीहोर का प्रसिद्ध दाल बाफला और पोहा जलेबी भी खा सकते  है  अगर आप सीहोर जाते हैं तो आपको  लोकल बाजार घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

सीहोर कैसे जाएं – sehore ke aas paas ghumne ki jagah

अगर आप सीहोर जाने की योजना बना चुके हैं तो हम आपको बता देते हैं कि आप सीहोर किस प्रकार जा सकते हैं सीहोर अगर आप हवाई जहाज से जा रहे हैं तो आपको भोपाल उतरना होगा जहां से आपको सीहोर मात्र 50 किलोमीटर पड़ेगा अगर आप ट्रेन से जा रहे हैं तो आपको मध्य प्रदेश के भोपाल के लिए डायरेक्ट ट्रेन मिल जाएगी इसके अलावा अगर आप सड़क मार्ग से जा रहे हैं

तो सीहोर भोपाल इंदौर उज्जैन से आपको सड़क कनेक्ट होती हुई दिख जाएगी इसके अलावा वहां रुकने के लिए आपको कई सारे होटल मिल जाएंगे और खाना खाने के लिए कई सारे स्टाइलिश रेस्टोरेंट भी मिल जाएंगे आप सीहोर मार्च से अक्टूबर के बीच घूमने के लिए जा सकते हैं क्योंकि इस समय मौसम काफी ज्यादा खूबसूरत होता है और गर्मी काफी कम रहती है या आप बारिश के समय में भी सीहोर घूमने के लिए जा सकते हैं

निष्कर्ष  – sehore me ghumne ki jagah

दोस्तों जैसा कि हमने आपको सीहोर के बारे में बताया है sehore me ghumne ki jagah और और हम किस प्रकार जा सकते हैं और सीहोर में आपको घूमने के लिए क्या-क्या मिल जाएंगे अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप सीहोर में कौन-कौन सी जगह जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं

Related Posts

Leave a Comment