morena me ghumne ki jagah top 5 – मुरैना एक खूबसूरत जिला

morena me ghumne ki jagah – दोस्तों अगर आप घूमने के शौकीन हैं और आप प्राचीन चीजों में रुचि रखते हैं तो आप मध्य प्रदेश के मुरैना जिले घूमने के लिए जा सकते हैं यह ग्वालियर से मात्र 40 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ खूबसूरत जिला है इस जिले में आपको कई सारे डाकुओं की कहानी देखने को मिलेगी जो तीन से चार दशक पुरानी है

इसके अलावा यहां पर आपको कई सारे प्राचीन मंदिर देखने को मिलेंगे जो आठवीं से नमी शताब्दी के बीच के बताए जाते हैं और मुरैना में आपको चंबल नदी देखने को मिलेगी अगर आप घूमने के शौकीन है और आप घूमने के लिए मुरैना जाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको morena me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे

  1. बटेश्वर मंदिर – morena me ghumne ki jagah

बटेश्वर मंदिर मुरैना का प्राचीन मंदिरो का एक ग्रुप है बटेश्वर मंदिर मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में स्थित ऐतिहासिक मंदिर हैं या मंदिर आठवीं से दसवीं शताब्दी के दौरान बनाए गए थे यहां छोटे बड़े 200 मंदिर हैं जो भगवान विष्णु और अन्य हिंदू देवी देवताओं को समर्पित है अगर आप घूमने की शौकीन है और आप प्राचीन चीजों में रुचि रखते हैं तो आपको बटेश्वर महादेव मंदिर देखने के लिए जरूर जाना चाहिए यह मंदिर खंडहरों में बदल गए थे लेकिन आप इनकी देखरेख भारतीय पुरातत्व विभाग के द्वारा की जाती है जिसके कारण यहां पर आप काफी सुधार देखने को मिला है और इन मंदिरों का पुनर्निर्माण चालू हो गया है अगर आप मुरैना जाते हैं तो आपको यह मंदिर जरूर देखना चाहिए

2. 64 योगिनी मंदिर – morena me ghumne ki jagah

अगर आप मुरैना घूमने के लिए जाते हैं तो आपको 64 योगिनी मंदिर देखने के लिए जरूर जाना चाहिए यह मंदिर दसवीं से 11वीं शताब्दी के बीच बनाए गए थे यह मंदिर तांत्रिक साधना के लिए काफी प्रसिद्ध है और इन्हीं मंदिरों को देखकर संसद भवन का निर्माण किया गया है यह मंदिर गोलाकार आकार में बने हुए हैं गोलाकार के बीच में एक शिवलिंग स्थित है अगर आप इन मंदिरों को देखेंगे और नए संसद भवन को देखेंगे तो यह दोनों देखने में एक जैसे लगते हैं अगर आप मुरैना जाते हैं तो आपको यह मंदिर देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

3. सबलगढ़ का किला – morena ghumne ki jagah

सबलगढ़ का किला मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में स्थित एक ऐतिहासिक किला है इस किले को 18 बी शताब्दी में बनाया गया था यह किला चंबल नदी के किनारे एक ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है और यह काफी ज्यादा मजबूत है यह किला बड़े पथरो से बनाया गया है अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है और आप घूमने के भी शौकीन है आप ट्रैकिंग का मजा लेना चाहते हैं तो आपको सबलगढ़ किला देखने के लिए जरूर जाना चाहिए यह काफी ऊंचाई पर बना हुआ है जिसके कारण इसके आसपास का खूबसूरत नजारा देखने के लिए मिल जाएगा

4. ईश्वरा महादेव मंदिर – morena mein ghumne ki jagah

अगर आप मुरैना घूमने के लिए जाते हैं तो आपको इस बड़ा महादेव मंदिर जरूर जाना चाहिए यह  मुरैना जिले में स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर है जो चंबल नदी के पास बना हुआ है प्राचीन शिवलिंग इस मंदिर में स्थापित है जिसके कारण इसे सिद्ध पीठ माना जाता है और ऐसी मानता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से कोई भी मनोकामना मांगता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं अगर आप महाशिवरात्रि या सावन के महीने में याह जाएंगे तो आपको बड़ी संख्या में भक्त यहां पर देखने के लिए मिल जाएंगे अगर आप मुरैना जाते हैं तो आपको यह मंदिर भी जरूर देखना चाहिए

5. सूर्य मंदिर, कुंतलपुर मुरैना – ghumne ki jagah in morena

मुरैना के अंदर आपको सूर्य मंदिर देखने के लिए मिलता है यह मंदिर काफी ज्यादा पुराना है और सूर्य देवता का या मंदिर चंबल नदी के किनारे बना हुआ है यह मंदिर अपने आप में काफी सारा इतिहास अपने अंदर समेट हुआ है इस मंदिर का इतिहास महाभारत काल से जोड़कर देखा जाता है और ऐसा बताया जाता है कि यह मंदिर महाभारत काल में बनाया गया था

मंदिर के बीच में आपको शिवलिंग देखने के लिए मिल जाएगा जहां पर पवित्र जल भरा हुआ है और कहा जाता है कि जो भी यहां सच्चे मन से स्नान करता है उसके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं यह मुरैना से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर है अगर आप मुरैना जाते हैं तो आपको यह सूर्य देव का मंदिर देखने के लिए जरूर जाना चाहिए क्योंकि भगवान सूर्य के काफी कम मंदिर पूरे भारत में बचे हुए हैं

6. घिरोना हनुमान मंदिर – morena m ghumne ki jagah

घिरोना हनुमान मंदिर मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में स्थित प्राचीन और प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है यह मंदिर चमत्कारी माना  जाता है और भक्तों की मनो कामनाओं के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है इस मंदिर में स्वयं हनुमान जी की प्रतिमा इस्तापित  है जिसे शक्तिशाली और दिव्या माना जाता है यहां पर भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है

ऐसा माना जाता है कि जो भी भक्त  मनोकामना मांगते हैं भगवान बजरंगबली उन सब की मनोकामना पूरी करती है और मंगलवार और शनिवार को यहां विशेष पूजा की जाती है इसके अलावा हनुमान चालीसा और भंडारे का आयोजन भी यहां किया जाता है हनुमान जयंती पर यहां पर विशेष मेले का  आयोजन किया जाता है अगर आप मुरैना जाते हैं तो आपको इस जगह पर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

निष्कर्ष – morena me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया कि आप मुरैना में कौन-कौन सी जगह घूमने के लिए जा सकते हैं और मुरैना में क्या प्रसिद्ध है मुरैना आप किस प्रकार जा सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि मुरैना में कौन-कौन सी जगह घूमने के लिए अच्छी है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं धन्यवाद

Related Posts

Leave a Comment