neemuch me ghumne ki jagah – दोस्तों अगर आप घूमने के शौकीन हैं और आप मध्य प्रदेश के किसी भी शहर में घूमना चाहते हैं या मध्य प्रदेश के कोई भी जिले में घूमना चाहते हैं तो आप नीमच में घूमने के लिए जा सकते हैं नीमच में कई सारे पॉपुलर प्लेस है जहां पर आप घूम सकते हैं नीमच कई मायनो में मध्य प्रदेश का पॉपुलर जिला रहा है नीमच में सबसे ज्यादा अफीम की खेती की जाती है
और इस अफीम पर सरकार का नियंत्रण रहता है इसके अलावा नीमच में आपको कई सारे ऐतिहासिक किले और मंदिर भी देखने को मिल जाएंगे नीमच प्राकृतिक का दिया हुआ मध्य प्रदेश को बहुत अच्छा तोहफा है अगर आप नीमच जाने की सोच रहे हैं और आप जानना चाहते हैं कि नीमच में क्या-क्या पॉपुलर है और नीमच हम किस प्रकार पहुंच सकते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको बताएंगे neemuch me ghumne ki jagah के बारे में विस्तार से
नीमच में घूमने की पॉपुलर जगहें – neemuch me ghumne ki jagah
1. गांधी सागर बांध (Gandhi Sagar Dam) – neemuch ke aas paas ghumne ki jagah
गांधी सागर बांध चंबल नदी पर बना हुआ एक शानदार डेम है जो प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है यहां पर टूरिस्ट बड़ी मात्रा में घूमने के लिए आते हैं अगर आप वोटिंग के शौकीन हैं और वोटिंग का आनंद लेना चाहते हैं तो आप गांधी सागर बांध जरूर जाएं यहां पर आप वोटिंग कर सकते हैं
इसके अलावा यहां पर फिशिंग भी कर सकते हैं एवं सुबह की टाइम और शाम की टाइम यहां का नजारा काफी ज्यादा खूबसूरत होता है अगर आप पक्षी प्रेमी है तो आपको इस जगह पर कई प्रकार के पक्षी भी देखने के लिए मिल जाएंगे अगर आप नीमच जाते हैं तो आपको गांधी सागर बांध जरूर देखना चाहिए इस डेम का नाम भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर रखा गया है
2. नवदुर्गा मंदिर (Navdurga Temple) – neemuch m ghumne ki jagah
अगर आप हिंदू धर्म में मंटा रखते हैं तो आप नीमच का सबसे प्रमुख मंदिर नवदुर्गा मंदिर जा सकते हैं यह मंदिर भक्तो के बीच काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और बड़ी संख्या में भक्त यहां पर दुर्गा की पूजा करने के लिए आते हैं नवरात्रि के मौके पर यहां से बड़ी संख्या में भक्ति करते हैं अगर आप एक शांत वातावरण की तलाश कर रहे हैं तो आप इस मंदिर में जा सकते हैं यहां की एनर्जी आपको काफी पॉजिटिव देखने को मिलेगी
3. सुखानंद महादेव मंदिर (Sukhanand Mahadev Temple)
सुखानंद महादेव मंदिर यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और यह मंदिर एक गुफा में स्थित है यह स्थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता और अपनी शांति के लिए जाना जाता है यह मंदिर प्राचीन गुफा में बना हुआ है और यहां प्राकृतिक जल स्रोत मौजूद है अगर आप ट्रैकिंग और एडवेंचर के शौकीन है तो आप सुखानंद महादेव मंदिर जा सकते हैं इस मंदिर में शिवरात्रि के मौके पर बड़ी संख्या में भक्त आते हैं और सावन के पवित्र महीने में भी यहां बड़ी संख्या में भक्त आते हैं
4. मोरवन डैम (Morwan Dam) – ghumne ki jagah in neemuch
मोरवन डैम एक खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है जहां परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए आ सकते हैं यह काफी ज्यादा खूबसूरत है देखने में और यहां पर आपको काफी ज्यादा शांत वातावरण देखने को मिलेगा अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है में तब भी आपके लिए यह जगह काफी पसंद आने बलि है इसके अलावा मानसून के समय पर यह बड़ी संख्या में भक्त आते हैं अगर आप नीमच जाते हैं तो आपके मोरवन डैम जरूर जाना चाहिए
5. बीस धाम (Bees Dham) – neemuch mein ghumne ki jagah
यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और इस मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं इस मंदिर की खास बात यह है कि इसमें 20 शिव लिंग स्थापित है जिसके कारण इस मंदिर को और मंदिरों से ज्यादा पापुलैरिटी मिली है और महाशिवरात्रि पर यहां कई प्रकार के आयोजन किए जाते हैं अगर आप भगवान शिव के भक्त हैं तो आप इस 20 शिवलिंग वाले मंदिर को जरूर देखें
6. नीमच किला (नीमच Fort) – neemuch me ghumne ki jagah
अगर आप नीमच जाते हैं तो आप नीमच का किला देखना ना भूले यह नीमच शहर में स्थित है किले के चारों ओर आपको दीवार देखने को मिलती है इस किले में 12 द्वारा दिए गए हैं दक्षिण पूर्व द्वारा का नाम नदी दरवाजा है क्योंकि यह सिवाना नदी के तट पर है नीमच को मंदोदरी की जन्मस्थली के रूप में अभी जाना जाता है और इस किले का निर्माण 15 बी शताब्दी में बताया जाता है यह किला नीमच के गौरव को इतिहास को दर्शाता है इस किले का निर्माण होशंग शाह गौरी ने करवाया था अगर आप मंदसौर जाते हैं तो आपको यह किला जरूर देखना चाहिए
नीमच कैसे जाये और कब जाये – neemuch me ghumne ki jagah
अगर आप नीमच जाना चाहते हैं तो आप ट्रेन से डायरेक्ट नीमच जा सकते हैं क्योंकि नीमच मुंबई से दिल्ली से इंदौर से जयपुर से आपको डायरेक्ट ट्रैन मिल जाएगी अगर आप रोड मार्ग से जाना चाहते हैं तो आप बाय रोड भी जा सकते हैं और यह इंदौर से उज्जैन रतलाम कोटा और जयपुर से डायरेक्ट मंदसौर के लिए
आपको रोड देखने को मिल जाएगा अगर आप फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो आपको इंदौर एयरपोर्ट पर उतरना होगा या फिर आप उदयपुर जा सकते हैं यहां से आपको रोड से जाना होगा नीमच घूमने के लिए अक्टूबर से मार्च का महीना सबसे अच्छा माना जाता है और नीमच में आप मानसून के दौरान भी जा सकते हैं क्योंकि मंदसौर के आसपास जो पहाड़ है जो बरसात के समय में हरे हो जाते हैं
निष्कर्ष neemuch me ghumne ki jagah
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको नीमच के बारे में विस्तार से बताया है और बताया है कि आप नीमच किस प्रकार जा सकते हैं और नीमच में घूमने के लिए कौन सा महीना अच्छा होता है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं
Related Posts
- mandsaur me ghumne ki jagah top 5 – मंदसौर में घूमने लायक जगहा
- mandu me ghumne ki jagah top 5 | top मांडू में घूमने की जगह
- satna me ghumne ki jagah top 5 | सतना जिले में घूमने की बेहतरीन जगहें
- rajgarh me ghumne ki jagah top 5 – राजगढ़ मालवा का कश्मीर
- mahoba me ghumne ki jagah top 5 | Alha Udal History in Hindi
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं