mandu me ghumne ki jagah top 5 | top मांडू में घूमने की जगह

mandu me ghumne ki jagah मांडू मध्य प्रदेश का काफी खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है यहां दूर-दूर से टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं अगर आप मांडू घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप मांडू में बहुत कुछ देख सकते हैं मांडू विंध्याचल की पहाड़ियों पर बना हुआ है और यह समुद्र तल से लगभग 200 फीट की ऊंचाई पर है इसे किसी जमाने में सड़िआबाद  के नाम से भी जाना जाता था यहां आप खंडहरों चट्टानों और पहाड़ों को देख सकते हैं

कई सारी पुरानी इमारते हैं जिनका आप दीदार भी मांडू में कर सकते हैं मांडू में आप नीलकंठ महल भी घूम सकते हैं जिसका निर्माण दारा खान ने करवाया था इसके अलावा आप रूपमती और बादशाह बाज बहादुर की प्रेम कहानी के खंडहरों को भी देख सकते हैं मांडू में लगभग 12 प्रवेश द्वार है जिसमें से दिल्ली दरवाजा इनका प्रमुख है मांडू कई मायने में पॉपुलर है अगर आप मांडू  जाने की सोच रहे हैं या मांडू के बारे में जानना चाहते हैं तो हम हमारे इस आर्टिकल में आपको mandu me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे

1. शिप कैसल (जहाज महल) – mandu me ghumne ki jagah

इस महल का निर्माण मालवा के शासक बाज़ बहादुर ने उनकी पत्नी रानी रूपमती के लिए करवाया था कहा जाता है कि रूपमती मां नर्मदा की बहुत बड़ी भक्त थी और नर्मदा नदी के दर्शन किए बगैर भोजन नहीं करती थी इसलिए इस महल को नदी किनारे मां नर्मदा के सामने बनवाया था ऊपरी मंजिल से ही नर्मदा नदी और मांडू के मैदाने का दिरस्य  दिखाई दे जाएगा अगर आप मांडू घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह महल जरूर जाना चाहिए

2. रानी रूपमति का महल – mandu me ghumne ki jagah

इस महल का निर्माण मालवा के शासक बाज़ बहादुर  ने उनकी पत्नी रानी रूपमती के लिए करवाया करवाया था कहा जाता है कि रूपमती मां नर्मदा की बहुत बड़ी भक्त थी और नर्मदा  के दर्शन किए बगैर  वह भोजन नहीं करती थी इसलिए इस महल को नदी किनारे मां नर्मदा के सामने बनवाया था ऊपरी मंजिल से ही नर्मदा नदी और मांडू के हरे भरे में मैदाने का  नजारा  दिखाई दे जाएगा अगर आप मांडू घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह महल जरूर जाना चाहिए

3. बाज बहादुर का महल – mandu me ghumne ki jagah

मालवा के अंतिम स्वतंत्र शासक बाज बहादुर ने इस महल का निर्माण 16 शताब्दी में करवाया था वह संगीत और कला के काफी बड़े प्रेमी थे और महल के मुख्य हाल में आपको प्राकृतिक प्रणाली देखने को मिलेगी जहां संगीत की गूंज आज भी सुनाई देती है महल के पीछे स्थित बागो में फव्वारे और पुराने पेड़ पर्यटकों को मध्यकालीन युग की याद दिलाते हैं अगर आप मांडू घूमने के लिए जाते हैं तो आपको बाज बहादुर का यह है महल जरूर देखना चाहिए

4. रीवा कुंड – mandu me ghumne ki jagah

इस कुंड का निर्माण बाज बहादुर ने अपनी पत्नी रूपमती के लिए करवाया था इसमें एक अद्भुत टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया था जिसके कारण यह आज भी रहस्य बनी हुई है इस कुंड के चारों तरफ आपको शांत बाताबरण देखने को मिलता है अगर आप पिकनिक मनाने के शौकीन है तो आपके यहां जरूर जाना चाहिए इस कुंड को लेकर कई सारी कहानियां प्रचलित है कुछ लोग बताते हैं कि बाज़ बहादुर ने इस कुंड का निर्माण अपनी पत्नी के लिए करवाया था क्योंकि उनकी पत्नी बगैर नर्मदा के दर्शन किए भोजन नहीं करती थी जिसके कारण इस कुंड में मां नर्मदा का पवित्र जल रखा गया था

5. दारा खान का मकबरा – mandu me ghumne ki jagah

16वीं शताब्दी में दारा  खान के मकबरा का निर्माण कराया था और यह इंडो इस्लामी शैली से बना हुआ है और यह काफी ज्यादा प्रसिद्ध है इसकी दीवार पर आपको कई नक्शा काशी देखने को मिलती है और मकबरा  की संरचना धूप और छाया के खेल के लिए डिजाइन की गई थी कहा जाता है कि इस मकबरा के नीचे गुप्त सुरंग है जो किले के अन्य स्थान तक जाती है अगर आप मांडू घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह मकबरा देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

6. हिंडोला महल – mandu me ghumne ki jagah

इस महल की दीवारें बाहर की ओर झुकी हुई है जिससे यह झूलते हुए हिंडोला की तरह लगता है इसे मालवा सल्तनत के दौरान सैनिक को बैठने और राजकीय समाजों के लिए बनाया गया था महल के भीतरी हिस्से में आपको विशाल खंबे देखने को मिलते हैं और यहां की छत पर बने पत्थर के जालीदार नमूने सूरज की रोशनी अंदर आने के लिए बनाए गए थे अगर आप मांडू घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह महल देखने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

7. जामा मस्जिद – mandu ghumne ki jagah

1454 में बनी इस मस्जिद का निर्माण होशंग सहा ने कराया था और यह भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है यह अफगान वास्तुकला और भारतीय शिल्प कला का अनूठा संगम है मस्जिद में आपको 170 खंभे और कई सारे प्रेयर करने के लिए हाल देखने को मिलते हैं इस मस्जिद की डिजाइन से ही ताजमहल की प्रेरणा ली गई थी अगर आप मांडू घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह मस्जिद जरूर देखना चाहिए

मांडू घूमने का सही समय – mandu me ghumne ki jagah

मांडू आप अक्टूबर से मार्च के मौसम में जा सकते हैं क्योंकि यह मौसम काफी अच्छा होता है इसके अलावा आप बरसात के समय में भी मांडू घूमने के लिए जा सकते हैं क्योंकि मांडू के चारों तरफ पहाड़ है जो बरसात के समय में काफी ज्यादा हरे भरे हो जाते हैं मांडू हवाई जहाज से जाते हैं तो आपको इंदौर एयरपोर्ट पर उतरना होगा

अगर आप रेल मार्ग से जाते हैं तो आपको रतलाम या इंदौर उतरना होगा वहां से आप बस या टैक्सी द्वारा काफी आसानी से मांडू पहुंच सकते हैं सड़क मार्ग से जाते हैं तो आपको इंदौर या उज्जैन से बस मिल जाएगी अगर आप खुद के वहां से जाना चाहते हैं तब भी आप खुद के बहन से जा सकते हैं

निष्कर्ष mandu me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको mandu me ghumne ki jagah के बारे में सारी जानकारी विस्तार से दी है कि मांडू शहर कहां पर है मांडू का पुराना नाम क्या था और मांडू में आप कौन-कौन सी जगह घूमने के लिए जा सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप मांडू में कौन-कौन सी जगह घूमने के लिए जा सकते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा

Related Posts

Leave a Comment